विशेष सत्र में 93 पूर्व विधायकों के अलावा 12 पूर्व व मौजूदा सांसद भी होंगे शामिल
इंडिया न्यूज, शिमला:
Himachal Pradesh Legislative Assembly के 17 सितंबर को राज्य की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले विशेष सत्र को यादगार बनाने के लिए विधानसभा सचिवालय पूरी तरह से तैयार है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को यहां कहा कि President Ram Nath Kovind 17 सितंबर को सुबह 11 बजे विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में 51 कार्यक्रम रखे हैं और इनमें से विधानसभा का विशेष सत्र भी एक है। सत्र को यादगार बनाने के लिए विधानसभा के सभी पूर्व सदस्यों को सत्र में बुलाया गया है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी शामिल हैं। कुल मिलाकर 93 पूर्व विधायकों ने इस सत्र में आने की पुष्टि की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि Corona Infection के कारण प्रदेश के स्वर्णिम वर्ष के कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा था। अब भी कोरोना संक्रमण है, लेकिन मामलों में कमी आई है। इसे देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान खासकर हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार को याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा को संबोधित करने वाले रामनाथ कोविंद तीसरे राष्ट्रपति होंगे। इससे पहले वर्ष 2003 में A P J Abdul Kalam और वर्ष 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित कर चुके हैं।