India News (इंडिया न्यूज़), Manu sharma, Rajsthan: बीजेपी के राजस्थान चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि, उनकी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सर्वे फीडबैक और दावेदारों के हर पहलू की जांच करके जिताऊ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारेगी। चुनाव सह प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार जोधपुर आए बिश्नोई ने कहा कि, अभी टिकट वितरण से पहले फीडबैक का दौर चल रहा है।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि…
जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने साढ़े 4 साल में सिवाय घोटाले के कुछ नहीं किया। अब चुनाव सर पर है, तो राजस्थान की जनता को प्रलोभन दे रहे हैं। लेकिन राजस्थान की जनता स्वाभिमानी है और बिकने वाली नहीं है। हरियाणा हिंसा पर बिश्नोई ने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि आइंदा ऐसी घटनाएं न हो।
कांग्रेस के पास ना तो नीति है और ना ही नेता..
राजस्थान में किस चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मेरे क्षेत्राधिकार से बाहर है। इस पर केंद्रीय नेतृत्व ही निर्णय करेगा। हमारा टारगेट यह है कि, कैसे भी करके राजस्थान में सत्ता हासिल की जाए। कांग्रेस के पास ना तो नीति है और ना ही नेता है। इसलिए राजस्थान के विधानसभा चुनाव में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सीट लाकर भाजपा चुनाव जीतेगी।
Read more: घरों में सप्लाई हो रहा है असुरक्षित पेयजल, लोगो के सेहत से खिलवाड़ जारी, विभाग की खुली पोल