India news(इंडिया न्यूज़), Morena News: मुरैना के सबलगढ़ कस्बे में एक महिला पार्षद ने सबलगढ़ नगर पालिका में बड़ा विवाद हो गया। पार्षद के साथ आई महिला ने आवेश में आकर सीएमओ के गाल पर तमाचा जड़ दिया। यह घटना मोबाइल में बना रहे वीडियो में कैद हो गई। सीएमओ की शिकायत पर महिला पार्षद सहित तीन पर शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर महिला पार्षदों ने भी सीएमओ पर छेड़छाड़ के आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है।
इस घटना के खिलाफ नगर पालिका कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। यह घटनाक्रम शुक्रवार की दोपहर का बताई जा रहा है। जब सीएमओ सियासरण यादव लेखपाल अधीक्षक के साथ बैठकर रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों का वेतन जारी करवाने का काम करवा रहे थे। इसी दौरान वार्ड 6 की पार्षद रचना राठौर अशरफ खान रुकमणी, जग्गा के साथ एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं वहां पहुंची।
पार्षद रचना ने वार्ड में काम नहीं करवाने की शिकायत की इस पर सीएमओ ने कहा कि हर काम उनके हाथ में नहीं है, पूरे अधिकार पार्षदों के हैं। इस दौरान पार्षद व उनके साथ आई महिलाएं तू तड़ाक करते हुए सीएमओ से अभद्रता करने लगी। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सीएमओ महिलाओं से कह रहे हैं कि, पीछे हटकर शालीनता के साथ बात करिए। इसी बीच महिला पार्षद ने सीएमओ के गाल पर तमाचा जड़ दिया। इसके बाद पार्षद रचना राठौर व उसके साथ आए अशरफ खांन में टेबल पर रख कागज फाड़ दिए और धमकाने लगे कि नगर पालिका में अब कोई काम नहीं होगा। सीएमओ की शिकायत पर सबलगढ़ थाने में महिला पार्षद अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, वह अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और महिला पार्षदों ने भी सीएमओ पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया।
Read more: मध्य प्रदेश में बने तीन नए मंत्री, सामाजिक समीकरण को साधने की कोशिश
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…