इंडिया न्यूज, देहरादून :
Quarrel With Husband : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक इलाके में महिला तीन बच्चों के साथ शक्ति नहर में कूद गई। एक चार वर्षीय बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो बच्चे लापता हो गए हैं। घटना विकासनगर कोतवाली क्षेत्र सभावाला क्षेत्र में रविवार के दोपहर करीब दो बजे की है। पति के साथ विवाद होने के बाद महिला ने यह कदम उठाया। स्थानीय गोताखोरों ने महिला को नहर से सकुशल बाहर निकाल दिया। एसडीआरएफ, पुलिस व कोतवाली पुलिस की टीम लापता बच्चों की तलाश में जुटी है। पुलिस महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। रब्बानी नाम की महिला का पति शहजाद निवासी हसनपुर सभावाला थाना सहसपुर का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी ज्यादा होने के बाद पति अपनी दवाई लेने देहरादून चला गया। इस बीच आक्रोशित रब्बानी अपने तीनों बच्चों 12 साल की बेटी जैनव 10 वर्षीय बेटे जैद और चार वर्षीय बेटी जिया को लेकर सीधा विकासनगर पहुंच गई। इसके बाद वह डॉक्टरगंज नई कॉलोनी के समीप पुल नंबर एक के पास अपने तीनों बच्चों को शक्ति नहर में फेंक कर खुद भी नहर में कूद गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गांव के लोग उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गए। लेकिन महिला को ही बचाया जा सका। जिया की नहर में डूबने से मौत हो गई। जिया के शव को नहर से बरामद करने के बाद शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम कर दिया है। रब्बानी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।