India News (इंडिया न्यूज़), Rohtak News: जिस समय रोहतक जिले की पुलिस शहर के हुडा कांप्लेक्स स्थित थिएटर में गदर 2 फिल्म देखने में व्यस्त थी। उसी समय सुनारिया कलां गांव में हत्या के मामले में आरोपी 25 वर्षीय युवक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद आनन फानन में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए स्पेशल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

घटना का सीसीटीवी आया सामने

हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है की हत्या के क्या कारण है, वही दूसरी ओर शहर में ही पावर हाउस पर करीब दर्जन भर युवकों ने भरे बाजार में खुलकर तांडव किया, लाठी डंडे व गोली चली। जिसमे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ओर इसी घटना का सीसीटीवी सामने आया है। जिसमे दर्जनभर युवक भरे बाजार में बेखौफ होकर एक युवक को एक युवक पर लाठी-डंडों से प्रहार करते दिखाई दे रहे हैं

सुनारियां कला गांव का रहने वाले 25 वर्षीय निकेतन पर 2020 में गांव के ही एक युवक की हत्या का आरोप है और वह दो महीने से जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। आज वह अपनी दादी के साथ घर में था। उसी समय कई युवक आए और घर में घुसकर उसे 4 गोलियां मार दी। जिसके चलते निकेतन की मौके पर ही मौत हो गई।

गदर2 मूवी देखने में व्यस्त थी पुलिस

हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब जिले के ज्यादातर थानों की पुलिस रोहतक शहर के हुडा कंपलेक्स में गदर2 मूवी देखने में व्यस्त थी। जैसे ही इस हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस सुनारिया कलां गांव पहुंची और जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या के क्या कारण हैं।

मौके से फरार हो गया युवक

रोहतक पावर हाउस स्थित तिकोना पार्क के पास युवकों के दो गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बड़ा की एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग कर दी और यही नहीं लाठी-डंडों से भी बुरी तरह से युवकों को पीटा गया। फायरिंग के दौरान एक गोली युवक के पेट में लगी है। घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए और पुलिस ने दोनों घायल युवकों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया है। मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। फिलहाल इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।

ग़दर 2 की स्टार कास्ट पहुंची थी रोहतक

गौरतलब है कि शहर में इतनी बड़ी घटना हो गई और रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग के साथ पुलिस के जवान ग़दर 2 फिल्म देखने के लिए हुडा कांप्लेक्स स्थित एक थिएटर में पहुंच गए। आज ग़दर 2 की स्टार कास्ट रोहतक में पहुंची थी। वहीं पुलिस भी ग़दर 2 फिल्म देखने की कल से तैयारी कर रही थी। पुलिस कर्मियों को यह फिल्म मुफ्त में दिखाई गई थी उधर एक युवक की हत्या हुई तो दूसरी तरफ एक युवक पर फायरिंग ओर दूसरे युवक पर लाठी डंडों से हमला हुआ है।

Read more: Chandrayaan Landing: पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका से चंद्रयान की लैंडिग देखेंगे लाइव, पूरे देश को बेसब्री से इंतजार