होम / Bargadi Sacrilege Case : आठ नवंबर को एसआईटी करेगी सिरसा डेरा प्रमुख से पूछताछ

Bargadi Sacrilege Case : आठ नवंबर को एसआईटी करेगी सिरसा डेरा प्रमुख से पूछताछ

India News Editor • LAST UPDATED : November 5, 2021, 3:18 pm IST

Bargadi Sacrilege Case

इंडिया न्यूज, फरीदकोट:

Bargadi Sacrilege Case कई मामलों में दोषी साबित होने के बाद डेरा सच्चा सोदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहीं। हरियाणा के रोहतक में सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम से अब पंजाब एसआईटी आठ नवंबर को पूछताछ करेगी।

ज्ञात रहे कि साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी जांच कर रही है। इसी जांच में वे रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम से आठ नवंबर को पूछताछ करने का फैसला किया है।

Bargadi Sacrilege Case इसमें फंसा है डेरा मुखी

एसआईटी ने इस मामले से जुड़ी गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप चोरी करने के केस में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की हुई है।

पिछले माह 25 अक्टूबर को डेरा प्रमुख का फरीदकोट की अदालत से 29 अक्टूबर के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी कराया था लेकिन फरीदकोट की अदालत में पेशी से एक दिन पहले 28 अक्टूबर को पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा प्रमुख के वारंट पर रोक लगा दी और एसआईटी को सुनारिया जेल में जाकर पूछताछ करने की इजाजत दी।

Also Read : जमीनी विवाद में युवक की हत्या

Connect Us : Facebook Twitter

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT