इंडिया न्यूज़, लुधियाना:
डेहलों रोड़ पर गांव झमट के निकट स्थित नहर में देर रात एक फार्चूनर (fortuner) नहर में गिरने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि उसमें सवार 1 व्यक्ति बाल बाल बच गया। उक्त हादसा रात को करीब 11.30 हुआ। पता चलते ही थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मरने वाले लोगों की पहचान जतिंदर सिह 40 साल, जगतार सिंह 45 साल, जग्गा सिंह 35 साल, कुलदीप सिंह 45 साल, जगदीप सिंह 35 साल के रूप में की है।
जबकि हादसे में बचने वाले की पहचान संदीप सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सत्य निकेतन में निर्माणाधीन इमारत गिरने का मामला अभी तक 5 को बचाया गया