होम / लुधियाना में युवा कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में टकराव

लुधियाना में युवा कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में टकराव

India News Editor • LAST UPDATED : September 11, 2021, 10:31 am IST

जमकर हुआ पथराव, दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ता घायल
इंडिया न्यूज, लुधियाना :
घंटाघर चौक में युवा कांग्रेसी भाजपा के कार्यकर्ता एक बार फिर से आमने-सामने हो गए। जिस कारण नारेबाजी और ललकार शुरू हो गई। माहौल  इतना तनावपूर्ण हो गया कि युवा कांग्रेसी और भाजपा नेताओं के बीच हुई पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के कई वर्कर जख्मी हो गए। युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला प्रधान योगेश होंडा के नेतृत्व में महंगाई और किसानी मुद्दे को लेकर भाजपा कार्यालय का घेराव करने गए थे, इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव की स्थिति बन गई । जिसमें भाजपा के कई नेता जख्मी हो गए, जबकि युवा कांग्रेस के भी 2 वर्कर घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया और भाजपा कार्यालय के बाहर बेरीकेटिंग कर दी गई। मगर इसी दौरान युवा कांग्रेसियों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की शुरू हो गई और यह धक्का-मुक्की काफी समय तक चलती रही। पुलिस ने इसी बीच दोनों पक्षों को तितर-बितर किया और स्थिति पर काबू पाया। मौके पर ज्वाइंट सीपी सिटी दीपक पारीक, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सचिन गुप्ता , डीसीपी अश्विनी कपूर, एडीसीपी वन डॉक्टर प्रज्ञा जैन, ए डी सी पी 4 रूपिंदर कौर सरा, एडीसीपी रुपिंदर कौर भट्टी, आदि पुलिस अधिकारी मौके पर लंबा समय मौजूद रहे। भाजपा जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंघल और महासचिव कांतेन्दु शर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेसियों ने गुंडागर्दी दिखाई है और यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के 8 से 10  कार्यकर्ता इस में घायल हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कथित घोटाले को लेकर युवा कांग्रेसी ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.