India News (इंडिया न्यूज़), CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर के पी.ए.पी. ग्राउंड में भंगड़ा करते हुए नजर आए। दरअसल यह कार्यक्रम पुलिस कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड में आयोजित हुआ था। जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम PAP कैडिट के साथ खुशी जाहिर करते हुए पंजाबी गाने पर भंगड़ा करते हुए दिखे।
इस खास मौके पर सीएम भगवंत मान ने पंजाब पुलिस में नए ज्वाइन हुए कास्टेबलों व उनके परिवारों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि, पहले सिर्फ राजनीतिक रैलियां की जाती थी। लेकिन अब लोगों से जुड़े समारोह भी होते है। पहली बार 2999 कांसेटबलों की परेड हुई है, जिसमें 1098 महिला पुलिस और 1901 लड़के शामिल हैं।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि, अभी सिर्फ शुरुआत हुई है हर साल पंजाब पुलिस के लिए करेंगे। हर साल भर्तियां कराई जाएगी। 4 साल तक का नोटिफिकेशन सीधा दे दिया है। जनवरी में नोटिफिकेशन और मई-जून में पेपर का आयोजन, जुलाई-अगस्त में रिजल्ट, अक्तूबर में फिजिकल टेस्ट व नवंबर में नियुक्ति पत्र सौप दिया जायेगा। इसके साथ ही पंजाब फिर नंबर 1 राज्य बनेगा।
सीएम ने आगे कहा कि, भविष्य में 1800 सिपाही और 300 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया चलाई जा रही है। 54 सिपाही और 12 स्पोर्ट्स कोटे में रखे जाएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.