होम / CM बनने के बाद Charanjit Singh Channi ने की Big Announcement

CM बनने के बाद Charanjit Singh Channi ने की Big Announcement

India News Editor • LAST UPDATED : September 23, 2021, 7:16 am IST
जालंधर में 101 एकड़ जमीन में श्री गुरु रविदास चेयर स्थापित करने की घोषणा
इंडिया न्यूज, जालंधर:
पंजाब के CM Charanjit Singh Channi ने गुरु रविदास जी के जीवन, फलसफे और शिक्षाओं के प्रसार के लिए 101 एकड़ जमीन में श्री गुरु रविदास चेयर स्थापित करने की Announcement की गई।
मुख्यमंत्री, जोकि उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ डेरा सच्चखंड बल्लां में माथा टेकने के लिए बुधवार को जालंधर आए थे, ने कहा कि डेरे के साथ लगती जमीन में चेयर स्थापित की जाएगी और डेरे की तरफ से ही इसका प्रबंधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आने वाले दस वर्षों के लिए चेयर के संचालन और रख-रखाव को विश्वसनीय बनाया जाएगा। चन्नी ने आशा प्रकट की कि यह अति आधुनिक चेयर श्री गुरु रविदास महाराज जी के जीवन और फलसफे पर विशाल खोज केंद्र के तौर पर उभरेगी।

गुरु रविदास जी से हमेशा प्रेरणा मिली (CM Charanjit Singh Channi) 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनको पदभार संभालने के बाद इस पवित्र धरती पर नतमस्तक होने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि यह धरती श्री गुरु रविदास महाराज जी के लाखों पैरोकारों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रही है, जिन्होंने समूची मानवता को समानतावादी समाज का पाठ पढ़ाया। चन्नी ने यह भी कहा कि इस पवित्र स्थान के दर्शन करके उनके मन को बहुत शांति मिली है।

संत शिरोमणी की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने डेरे की तरफ से लोगों की सामाजिक और आर्थिक कल्याण में निभाई गई भूमिका की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि लोगों को श्री गुरू रविदास महाराज जी की शिक्षाओं और फलसफे के साथ जोड के अलावा डेरा समाज के जरूरतमंद और गरीब वर्ग को उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में हमेशा अहम भूमिका निभाता रहा है। चन्नी ने डेरे की तरफ से लोगों के कल्याण के लिए दीं जा रही सेवाओं की भी प्रशंसा की।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.