होम / सीएम कल करेंगे मेरा काम, मेरा मान योजना का शुभांरभ: चन्नी

सीएम कल करेंगे मेरा काम, मेरा मान योजना का शुभांरभ: चन्नी

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 8, 2021, 10:36 am IST

युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए फ्री आॅनलाइन कोचिंग स्कीम का भी होगा उद्घाटन
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग, पंजाब के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। विभाग के अधीन चल रही विभिन्न स्कीमों का नींव पत्थर उद्घाटन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 9 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से जिन स्कीमों का नींव पत्थर और उद्घाटन किया जाना है, उनमें मुख्य तौर पर चन्नी ने बताया कि सीएम मेरा काम, मेरा मान स्कीम को साल 2021-22 के दौरान निर्माण कामगारों और उनके बच्चों के लिए लागू की जाना है। इस स्कीम के अधीन हर जिले की तरफ से सितम्बर महीने में कम से कम एक बैच को प्रशिक्षण करने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही सी-पाइट संस्थाओं के स्थाई कैंप को स्थापित किए जाने के लिए नींव पत्थर रखा जाएगा। इस कैंप की स्थापना आसल उताड़, (अब्दुल हमीद की यादगार के नजदीक, भारत-पाकिस्तान युद्ध वर्ष 1965 ) जिला तरनतारन में की जा रही है। इस संस्था का मुख्य मंतव्य पंजाब के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को फौज /अर्ध सैनिक बलों में भर्ती करने के लिए पूर्व चयन प्रशिक्षण देने के इलावा उनकी कुशलता में विस्तार करने के लिए विभिन्न पेशों में तकनीकी प्रशिक्षण देना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बेरोजगार, गरीब और अनुसूचित /पिछड़ी श्रेणियों के नौजवान इस ट्रेनिंग के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त करके अधिक से अधिक लाभ ले रहे हैं। चन्नी ने बताया कि जिस दूसरी स्कीम का उद्घाटन मुख्यमंत्री जी की तरफ से किया जाना है, उस स्कीम के अंतर्गत पंजाब के नौजवानों को सरकारी नौकरियों के लिए फ्री आॅनलाइन कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अधीन पंजाब घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन द्वारा पंजाब के नौजवानों को सरकारी (राज्य/केंद्रीय) नौकरियों के लिए आॅनलाइन कोचिंग मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह स्कीम एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमटिड बठिंडा की तरफ से कॉर्पोरेट सोशल रिसपांसीबिलिटी के अंतर्गत दी जा रही एक करोड़ रुपए की राशि के द्वारा चलाई है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Petrol Diesel Price: 25 अप्रैल का पेट्रोल-डीजल रेट आया सामने, जानें देशभर कच्चे तेल का भाव-indianews  
Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों को मिलेगा गुड न्यूज, जानें अपना राशिफल- indianews  
Aaj Ka Panchang: 25 अप्रैल 2024 का पंचांग, जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त- indianews
Lok Sabha Elections 2024: ‘सोनिया गांधी के डर से प्राण प्रतिष्ठा में नहीं…’, अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना – India News
Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के 89 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, जानिए किन-किन मुद्दों पर छिड़ा सियासी संग्राम – India News
JEE Mains Result: जेईई मेन्स सत्र 2 का रिजल्ट जारी, जानें कैसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक – India News
WBPSC Recruitment 2024: इस प्रदेश में विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई – India News
ADVERTISEMENT