होम / Deputy CM Sukhjinder Singh Randhawa : केंद्र की गलत नीतियों से बढ़ रही महंगाई

Deputy CM Sukhjinder Singh Randhawa : केंद्र की गलत नीतियों से बढ़ रही महंगाई

India News Editor • LAST UPDATED : October 8, 2021, 10:16 am IST

कहा, हर रोज बढ़ रही कीमतों से आम आदमी परेशान

इंडिया न्यूज,  चंडीगढ़:
Deputy CM Sukhjinder Singh Randhawa : पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्र सरकार की बुरी आर्थिक नीतियों स्वरूप हर दिन आसमान छूती महंगाई के मुद्दे पर एनडीए सरकार को आड़े हाथों लिया। एक प्रेस बयान में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 महीनों में एलपीजी की कीमत में 300 रुपए की वृद्धि ने आम लोगों की कमर ही तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि भी उस समय की गई है जब काले खेती कानूनों के साथ किसान संकट में हैं और कोविड महामारी के कारण बुरी तरह चरमराई अर्थ व्यवस्था के साथ हर वर्ग आर्थिक चुनौतियां का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए यह वृद्धि और भी घातक है क्योंकि इससे देश के हर वर्ग का परिवार जुड़ा है।

 Also Read : CM Charanjit Singh Channi : श्रीनगर में अल्पसंख्यकों पर हमला कायराना हरकत

Deputy CM Sukhjinder Singh Randhawa : पेट्रोल-डीजल लोगों को रुला रहे

रंधावा ने आगे कहा कि पिछले साल नवंबर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 600 रुपए के करीब थी जिसमें केंद्र सरकार लगातार वृद्धि करती हुई अब 900 रुपए पर ले आई। उन्होंने कहा कि एन.डी.ए. सरकार ने पिछले सात सालों में गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी से अधिक कर दी है। मई 2014 में यह कीमत 400 रुपए के करीब थी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेला गैस सिलेंडर ही नहीं बल्कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी पिछले सात सालों में अथाह वृद्धि हुई है जिसने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया। रंधावा ने केंद्र सरकार के मंत्रियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि यूपीए सरकार के समय तेल या गैस सिलेंडर की कीमत में मामूली वृद्धि पर हंगामा करने वाले भाजपा नेता आज कमर तोड़ महंगाई के दौर में चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि केंद्र की बुरी आर्थिक नीतियों से आज पूरा देश एनडीए सरकार को कोस रहा है।

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.