होम / श्री हरिमंदिर साहब माथा टेकने पहुंचे राज्यपाल

श्री हरिमंदिर साहब माथा टेकने पहुंचे राज्यपाल

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 2, 2021, 7:25 am IST

जलियांवाला बाग व श्री दुर्गियाना मंदिर के भी किए दर्शन
इंडिया न्यूज, अमृतसर:
पंजाब के नवनियुक्त राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित अपना पदभार संभालने के बाद बुधवार को श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए उन्हें सिरोपा व श्री दरबार साहब का मॉडल भेंट कर सम्मानित किया। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि वह श्री हरिमंदिर साहब के दर्शन करने प्रथम बार आए हैं। उन्होंने इलाही बाणी भी सरवन की । उन्होंने कहा यहां आकर उन्हें बहुत सकून प्राप्त हुआ है उनकी दिली इच्छा भी पूर्ण हुई कि वह श्री हरिमंदिर साहब आकर दर्शन करें।

 

इसके बाद राज्यपाल ने शहीदों की भूमि जलियांवाला बाग में शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि भेंट की बाद में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित श्री दुर्गियाना मंदिर में माथा टेकने गए। मंदिर के कार्यालय में श्री दुर्गियाना प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा व पदाधिकारियों ने राज्यपाल को श्री दुर्गियाना मंदिर का समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैहरा ,पुलिस कमिश्नर विक्रम जीत दुग्गल, डीसीपी पीएस भंडाल, श्री दुर्गियाना प्रबंधक कमेटी के महासचिव अरुण खन्ना, रमेश शर्मा, एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका, राम सिंह, जसविंदर सिंह जस्सी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.