होम / ਕੰਮ-ਦੀ-ਗੱਲ / देहरादून के संतला देवी क्षेत्र में फटा बादल, घरों में भरा पानी
देहरादून के संतला देवी क्षेत्र में फटा बादल, घरों में भरा पानी
BY: amit gupta• LAST UPDATED : August 25, 2021, 8:35 am IST
cloud burst
इंडिया न्यूज, देहरादून:
उत्तराखंड में बादल फटने का सिलसिला अब भी जारी है। ताजा घटना राजधानी देहरादून के संतला देवी क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई। जानकारी के अनुसार संतला देवी क्षेत्र के खाबड़वाला में बादल फटने से घरों में कई फुट मलबा और कीचड़ भर गया। हालांकि इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। दूसरी ओर, शहर में लगातार हो रही बारिश से रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गई। इससे दोनों नदियों के किनारे सैकड़ों घरों में पानी भर गया। साथ ही कई मकानों को खतरा भी पैदा हो गया। इससे पहले मंगलवार को दिनभर देहरादून में बारिश होती रही और यह देर रात तक जारी रही। बुधवार की सुबह भी भी देहरादून में तड़के बारिश हुई।