होम / ਕੰਮ-ਦੀ-ਗੱਲ / बेटियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘बोझ’ का पोस्टर रिलीज

बेटियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘बोझ’ का पोस्टर रिलीज

BY: amit gupta • LAST UPDATED : August 22, 2021, 8:02 am IST
बेटियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘बोझ’ का पोस्टर रिलीज

इंडिया न्यूज, लुधियाना :
डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने समाज से राखी के पावन अवसर पर बेटियों को जीवन में आगे बढ़ने और उनका वास्तविक सशक्तिकरण करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। वह अपने आवास पर प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और अभिनेता दीप जगदीप की लघु फिल्म बोझ का पोस्टर जारी कर रहे थे। डिप्टी कमिश्नर ने इस अवसर पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि लड़कियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना आज समय की मांग है। उन्होंने कहा कि सरकार के निदेर्शों का पालन करते हुए प्रशासन ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं, लेकिन लोगों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता। उन्होंने अन्य वर्गों से भी इस दिशा में काम करने की अपील की। अभिनेता दीप जगदीप ने बताया कि यह फिल्म राखी उत्सव के मौके पर रिलीज हो रही है। निमार्ता सुखजीत कंबो, नम्रता कंबोज, प्रीत, जस ग्रेंज , बलविंदर कौर, मनप्रीत कौर , रेनू मेहरा, गुरप्रीत सिंह, दीपन बावेजा, पलविंदर सिंह, विशाल, राज वर्मा, कृषि शर्मा और अन्य ने फिल्म के निर्माण में योगदान दिया है।

Tags:

Poster release of short film 'Bojh' based on daughters

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT