होम / ਕੰਮ-ਦੀ-ਗੱਲ / सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाले युवक की मौत

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाले युवक की मौत

BY: amit gupta • LAST UPDATED : August 21, 2021, 9:36 am IST
सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाले युवक की मौत

युवती की हालत गंभीर
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
16 अगस्त सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या डी के सामने एक युवक व युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को आग लगा ली थी। जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शनिवार को युवक जिंदगी की जंग हार गया। जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगाने के दौरान युवती ने खुद को रेप पीड़िता बताया था और युवक ने खुद को उसका दोस्त बताया था। घटना वाले दिन युवक ने आग लगाने से पहले फेसबुक लाइव किया था और उसी दौरान खुद को आग लगाई थी। बाद में पता चला कि दोनों ने यूपी के एक नेता और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। व आत्महत्या करने की कोशिश की थी। बता दें कि यूपी के घोसी से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाते हुए दोनों सुप्रीम कोर्ट न्याय की गुहार लगाने पहुंचे थे। जहां दोनों ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था। जब उन्होंने आग लगा ली तो वहां मौजूद लोगों व पुलिस ने आग बुझाई। इस दौरान दोनों के शरीर काफी हद तक आग से झुलस गए थे। बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को दोनों जब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने लगे तो उनके पास पर्याप्त कागज न होने की वजह से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया था। इसके बाद दोनों ने गेट के बाहर ही आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया था।

Tags:

Youth who set fire outside Supreme Court dies

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT