होम / Paddy Procurement कल से शुरू होगी धान खरीद : जानिए सरकार ने क्या तैयारियां की

Paddy Procurement कल से शुरू होगी धान खरीद : जानिए सरकार ने क्या तैयारियां की

Sameer Saini • LAST UPDATED : September 30, 2021, 8:04 am IST

खरीद प्रक्रिया के दौरान कोविड 19 से बचाव के लिए किए गए व्यापक प्रबंध
पंजाब सरकार ने राज्य में 2606 स्थानों को खरीद केंद्र के तौर पर नोटीफाई किया
खरीद केंद्र में किसानों और मजदूरों के लिए किए गए उचित प्रबंध
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Paddy Procurement: पंजाब सरकार ने 1 अक्टूबर, 2021 से धान की खरीद प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। भारत भूषण आशु खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा गया कि पंजाब सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है। आशु ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा समय पर सीसीएल हासिल करने के लिए किए गए सौहृर्द यत्नों के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास स्वरूप धान की खरीद शुरू होने से पहले ही राज्य को सीसीएल मिल गई है। उन्होंने कहा कि चन्नी द्वारा सीसीएल हासिल करने के लिए सूधांशु पांडे खाद्य सचिव, भारत सरकार के साथ इस मसले पर लगातार संपर्क बनाकर रखा गया।

इतने स्थानों पर की जाएगी धान की खरीद (Paddy Procurement)

आशु ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में भीड़-भाड़ को रोकने के लिए किसानों, मजदूरों, पल्लेदारों, आढ़तियों, ढुलाई में शामिल लोगों और खरीद कार्य में लगे सरकारी मुलाजिमों और अधिकारियों को कोविड-19 के बचाव के लिए राज्य भर में पंजाब मंडी बोर्ड की तरफ से नोटीफाई किए 1806 खरीद केंद्रों के अलावा करीब 800 अन्य योग्य राइस मिलों और सार्वजनिक स्थानों को अस्थाई खरीद केंद्र बनाया जा रहा है।

इस मूल्य पर खरीदी जाएगी धान (Paddy Procurement)

जानकारी देते हुए आशु ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से ए ग्रेड धान की एमएसपी 1960/- रुपए प्रति क्विंटर एलानी गई है। आरबीआई की तरफ से 35,712.73 करोड़ रुपए की सीसीएल लिमट जारी दी गई है और जरूरी बैगों के प्रबंध कर लिए गए हैं। खरीद प्रक्रिया 30 नवंबर, 2021 तक जारी रहेगी और खरीद से 48 घंटों में फसल की अदायगी और 72 घंटों में लिफ्टिंग को यकीनी बनाया जाएगा।

खरीद केंद्र पर यह सुविधाएं मिलेंगी (Paddy Procurement)

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खरीद केंद्रों में किसानों और मजदूरों के लिए पीने वाले पानी, लाइट, बैठने वाली छायादार जगह और साफ सुथरे शौचालयों का भी प्रबंध करने के आदेश दिए गए हैं।
आशु ने इस मौके पर यह भी बताया कि दूसरे राज्यों से गैर कानूनी ढंग से आने वाले धान/चावल को रोकने के लिए राज्य के डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस को कहा है कि वह दूसरे राज्यों के साथ पंजाब राज्य की सरहदों पर पुलिस के विशेष नाके स्थापित करें जिससे जाली बिलिंग पर पूरी तरह से नकेल डाली जा सके।

Also Read : Pollution free Ganga : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत छोड़ी जाएंगी मछलिया

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Brij Bhushan Sharan Singh: पत्रकारों पर फिर भड़के बृजभूषण सिंह, टिकट न मिलने पर तोड़ी चुप्पी
IPL 2024: Orange Cap पर विराट कोहली का कब्जा बरकरार, पर्पल कैप होड़ में बुमराह के बराबर पहुंचे चहल-हर्षल
Bombay High Court: मुस्लिम समुदाय के 10 साल पुराने मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला, जानें क्या कहा-Indianews
Iran Saudi Relation: वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, ईरान के मुसलमान अब कर सकेंगे हज यात्रा
IPL 2024 CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स के घर में उतरेंगे सुपर जायंट्स के धुरंधर, देखें Head to Head रिकॉर्ड्स
Nora Fatehi की बॉडी पार्ट्स को कैमरे पर जूम करके दिखाते हैं पैपराजी, एक्ट्रेस ने गुस्सा किया जाहिर -Indianews
Uttar Pradesh: तड़प-तड़प कर गई मासूम की जान, नहाने-खाने में व्यस्त रहा एंबुलेंस ड्राइवर
ADVERTISEMENT