होम / पंजाब प्रमुख सचिव तक पहुंचा पेपर लीक मामला

पंजाब प्रमुख सचिव तक पहुंचा पेपर लीक मामला

India News Editor • LAST UPDATED : September 13, 2021, 9:23 am IST
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
हरियाणा में जहां कांस्टेबल भर्ती लीक मामला थमा नहीं था, वहीं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी लीक हो गए। बता दें कि छठी से 12वीं तक की मिड टर्म परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। कुछ विषयों के तो पेपर भी सोल्व किए हुए हैं। इसकी शिकायत नकल विरोधी अध्यापक फ्रंट के प्रधान सुखदर्शन सिंह की तरफ से इसकी शिकायत पंजाब सरकार में प्रमुख सचिव विन्नी महाजन को की गई है। प्रश्न पत्र चंडीगढ़ से पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से मुहैया करवाए जाते हैं। स्कूल प्रमुख को यह पेपर ईमेल के जरिए मिलते हैं और वह फिर इसकी फोटो कॉपियां करवाते हैं और परीक्षाएं ले ली जाती हैं। इस मामले में फोटो स्टेट संचालक या फिर किसी अध्यापक द्वारा पेपर लीक करने की संदिग्ध भूमिका नजर आ रही है। उधर, साइबर सेल 2 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जतिंदर का कहना है कि पेपर यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए हैं तो जांच किए जाने के बाद अपराधी तक पहुंचा जा सकता है। इंटरनेट के आईपी एड्रेस से या यूट्यूब चैनल बनाने में प्रयोग की गई ई-मेल आईडी से भी उसका पता लगाया जा सकता है। फिलहाल मामला अभी उनके पास नहीं आया है, आएगा तो जरूर जांच की जाएगी।

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT