होम / Punjab Assembly Election 2022 Survey Result : आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे के लिए भगवंत मान का नाम तय

Punjab Assembly Election 2022 Survey Result : आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे के लिए भगवंत मान का नाम तय

Sameer Saini • LAST UPDATED : January 18, 2022, 12:54 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Punjab Assembly Election 2022 Survey Result पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम के चेहरे का औपचारिक ऐलान होना शेष है। इसके लिए पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मोहाली पहुंच चुके हैं। आप ने इसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी करके जनता की राय मांगी थी और 3 दिन में 21.59 लाख लोगों ने राय दी। भगवंत मान को सीएम चेहरा बनाने पर मुहर लग चुकी है। करीब 15 लाख लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया है।

केजरीवाल नहीं हैं सीएम की दौड़ में (Punjab Assembly Election 2022 Survey Result)

अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि वह पंजाब में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में वे शाामिल नहीं हैं। पंजाब का सीएम चेहरा सिख समाज से और पंजाब से ही होगा। 2017 में आप को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि सीएम फेस सिख समाज से नहीं था। विरोधियों ने कहा कि बाहर से आकर कोई मुख्यमंत्री बन सकता है, जिससे पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी से दूरी बना ली थी।

यह प्रतियोगिता नहीं सिर्फ सर्वे था (Punjab Assembly Election )

आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि पहली बार वह जनता की राय से सीएम चेहरा तय कर रही है। इसमें कोई प्रतियोगिता नहीं रखी गई थी। आप ने नेताओं के नाम आगे करके वोटिंग नहीं करवाई। बता दें कि भगवंत मान के अलावा विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा और कुलतार संधवा को भी इस रेस में माना जा रहा था। केजरीवाल कुछ दिनों से लगातार भगवंत मान को प्रमोट कर रहे हैं।

पंजाब में प्रचार का चेहरा अब भी केजरीवाल (Punjab Assembly Election 2022)

पंजाब में आप का प्रचार अभी भी अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर हो रहा है। आप केजरीवाल के नाम पर पंजाब में एक मौका मांग रही है। आप ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें भ्रष्टाचार, कमजोर सरकारी स्कूल, खराब अस्पताल, महंगे बिजली-पानी बिल और बेरोजगारी का एक ही सॉल्यूशन केजरीवाल को बताया गया है।

Also Read : Punjab Assembly Election Date Extended पंजाब में अब विधानसभा चुनाव 14 फरवरी की जगह अब होगा 20 फरवरी को

Connect With Us : Twitter | Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.