होम / Punjab Election 2022 समय आने पर करेंगे सीएम की घोषणा : केजरीवाल

Punjab Election 2022 समय आने पर करेंगे सीएम की घोषणा : केजरीवाल

India News Editor • LAST UPDATED : September 30, 2021, 12:53 pm IST

आप सुप्रीमों ने किया हर व्यक्ति को अच्छा और मुफ्त इलाज मुहैया कराने का वादा
इंडिया न्यूज, लुधियाना:
(Punjab Election 2022)
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लुधियाना में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान यह घोषणा करते हुए कहा कि केजरीवाल ने कहा कि सही समय आने पर मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा भी की जाएगी। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू की आप में एंट्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल यह एक काल्पनिक सवाल है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा स्वयं को आम आदमी घोषित करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब पर केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल की नकल करना आसान है लेकिन अमल करना मुश्किल है। इसलिए इमानदारी, हिम्मत और साहस की आवश्यकता चाहिए।

पंजाब में बेरोजगारी एक अहम समस्या

बेरोजगारी के सवाल पर केजरीवाल ने इसे बड़ी समस्या बताते हुए दिल्ली में बनाए गए जॉब पोर्टल का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि उस पोर्टल पर 2 महीने में 10 लाख जॉब आॅफर आए, उसी तर्ज पर पंजाब की बेरोजगारी की समस्या को भी दूर किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के किसान पराली जलाने को मजबूर हैं, क्योंकि पंजाब में अब तक की सरकारों ने किसानों की इस समस्या का कोई समाधान नहीं तलाशा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक विशेष प्रकार का घोल (केमिकल) तैयार कराया है। जिसके छिड़काव के 15 दिन में ही पराली खाद में बदल जाती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार किसानों की पराली पर स्वयं छिड़काव करवा रही है और पंजाब में भी ऐसा ही किया जाएगा।

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.