होम / जालंधर के स्कूल में घुसा अजगर हड़कंप

जालंधर के स्कूल में घुसा अजगर हड़कंप

India News Editor • LAST UPDATED : September 11, 2021, 10:39 am IST
काबू करने में हुई कड़ी मशक्कत
इंडिया न्यूज, जालंधर:

जिले के एक सरकारी मॉडल स्कूल जांडला में 10 फीट लंबा अजगर घुस गया जिस कारण जहां बच्चों में दहशत पैदा हो गई, वहीं स्कूल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो अजगर क्लास रूम में था। जिसे देखते ही बच्चों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। तुरंत स्कूल अध्यापकों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। काफी जद्दोजहद के बाद अजगर को पकड़ने में कामयाबी मिल पाई। जानकारी देते हुए अध्यापक परमिंदर सिंह ने बताया कि सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो देखा कि आठवीं क्लास में अजगर बैठा हुआ था। वे तुरंत भागकर बाहर आए। बता दें कि इन दिनों स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था। जिसकी वजह से कमरे खुले छोड़े हुए थे। इसी वजह से अजगर कमरे में घुस गया।

जद्दोजहद के बाद अजगर को किया काबू

वन विभाग के अफसरों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि स्कूल में अजगर घुस आया है। इसके बाद वो तुरंत स्कूल में गए जहां काफी जद्दोजहद के के बाद अजगर को पकड़ लिया गया।

10 फिट लंबा था अजगर

अजगर 10 फीट लंबा था और इसकी प्रजाति इंडियन रॉक पाइथन है। इस तरह का अजगर काफी जहरीला होता है। वन विभाग की टीम ने काफी प्रयासों के बाद स्नेक कैचर से उसे काबू किया गया जिसे जंगल में छोड़ा जाएगा।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.