होम / केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश को मिली धमकी, पंजाब पुलिस ने शुरू की जांच

केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश को मिली धमकी, पंजाब पुलिस ने शुरू की जांच

Vir Singh • LAST UPDATED : July 2, 2022, 5:01 pm IST

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश को अब जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री ने स्वयं इसकी पुष्टि की है। पंजाब में मोहाली के सेक्टर-71 स्थित उनके आवास पर धमकी वाला पत्र मिलने से पंजाब पुलिस में भी हड़कंप है। सोम प्रकाश ने कहा कि धमकी की जानकारी डीजीपी पंजाब को लिखित में दे दी है। इसके बाद डीजीपी वीके भावरा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। केंद्र सरकार के साथ ही सीएम भगवंत मान की स्थिति पर नजर है।

कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक कर रही पुलिस, पीसीआर तैनात

डीजीपी के निर्देश पर पुलिस टीमें सोम प्रकाश के घर के चारों तरफ लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर डीजीपी भावरा ने मोहाली के एसएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। डीएसपी स्तर के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। मोहाली पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। इसी के साथ पीसीआर की भी इलाके में स्थायी रूप से तैनात कर दी गई है। प्

पीजी में रहने वाली युवती ने सिपाही कर्मजीत सिंह को सौंपा पत्र

पुलिस के अनुसार मामला 30 जून की रात लगभग साढ़े आठ बजे का है। पुलिस सूत्रों ने कहा है कि मंत्री के घर से कुछ दूर स्थित पीजी में रहने वाली एक युवती ने कागज का पीस मंत्री सोम प्रकाश की सुरक्षा में तैनात सिपाही कर्मजीत सिंह को सौंपा था। पत्र पर जैसे छोटे बच्चे ड्राइंग करते हैं, वैसे बाल पेन से नक्शा भी बना था। पत्र में कई चीजें लिखी हुई हैं। ऊपर अंग्रेजी में पीपी लिखा है और फिर एक प्लॉट का आकार बनाया है। ाुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्र में लिखी भाषा को समझने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रही है।

ये भी पढ़े :  मुंबई में भारी बारिश से 4 घर गिरे, कोई हताहत नहीं

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.