होम / Vishal Dada लघु उद्योगों को प्राथमिकता दे सरकार

Vishal Dada लघु उद्योगों को प्राथमिकता दे सरकार

India News Editor • LAST UPDATED : September 18, 2021, 7:51 am IST

मिक्स्ड इंडस्ट्री क्लस्टर भी एक विकल्प- अरविंद धूमल
इंडिया न्यूज, जालंधर:
सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के एकमात्र राष्ट्रव्यापी संघठन लघु उद्योग भारती के पंजाब प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरविंद धूमल और जनरल सेक्रेटेरी विशाल दादा (Vishal Dada)ने एमएसएमई डेरेक्टर वरिंदर शर्मा का जालंधर आने पर किया स्वागत। अरविंद धूमल ने अपनी बात रखते हुए क्लस्टर पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मिक्स्ड क्लस्टर को प्रोत्साहित किया जा सकता है। इस मौके पर विशाल दादा ने कहा की सेल्फ एमपलोएमेंट शब्द का प्रयोग न करके व्यापारी को बिजनेसमैन कहा जाए तो व्यापार की सोच बदल सकती है। पंजाब एक लघु उद्योगों का प्रांत है और सरकार की नितिया खास लघु उद्यमियों के हित में बने तो विकास की दर बढ़ सकती है और ज्यादा नौकरियां भी उपलब्ध हो सकती है।

उद्यमियों को आ रही परेशानियों पर की चर्चा

एलयूबी पंजाब महिला इकाई की जनरल सेक्रेट्री सीमा धूमल, जालंधर महिला प्रधान चेतना भगत, जेनरल सेक्रेट्री रश्मि खन्ना और पायल टंडन ने हस्तशिल्प देकर एमएसएमई डायरेक्टर वरिंदर शर्मा को सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला उद्यमियों के लिए अलग से सेमिनार कराने के लिए सलाह की। एलयूबी स्पोर्ट्स एंड लैदर कॉम्प्लेक्स प्रधान अरविंद सिंह राणा ने जालंधर के खेल उत्पाद उद्योग की और जनरल सेक्रेट्री अमित कत्याल ने चमड़ा उद्योग को आ रही समस्याओं पर चर्चा की।

कच्चे माल के रेट पर हुई चर्चा

एलयूबी जालंधर के जनरल सेक्रेट्री उत्तम चड्ढा ने कच्चे माल की कीमतों में अकस्मात आ रही वृद्धी पर चर्चा करते हुए सुझाव दिया की लघु उद्योगों के लिए कम से कम पूरा एक महीना कोई कीमत में बदलाव न हो। इससे लघु उद्योग को कीमत और दरें तय करने में सुविधा मिलेगी। स्पोर्ट एक्स के चेयरमैन संजय कोहली, पूर्व चेयरमैन आशीष आनंद, सेक्रेट्री मनीष वर्मा ने फिटनेस इक्यूपमेंट व ट्रेडिमल को भारत में विकसित करने पर विमर्श किया। इस मौके पर एमएसएमई डायरेक्टर विरेंदर शर्मा ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में एमएसएमई लुधियाना से कुंदन लाल, जालंधर डीआईसी से गुरप्रीत कौर ने भी सुझाव दिए।

  Read More Punjab Government ने लोगों को दी राहत

Connact Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.