होम / गुजरात दंगो पर फिर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

गुजरात दंगो पर फिर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 28, 2022, 6:45 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): इस महीने 24 जून को जाकिया जाफरी की याचिका और उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को आधार बना कर फिर एक बार बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है,आज बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई इसे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सम्बोधित किया,गौरव भाटिया ने कहा की “सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला 24 जून, 2022 को दिया गया, जिसमें जाकिया जाफरी द्वारा प्रस्तुत याचिका को खारिज किया गया,इस फैसले के बाद कुछ टिप्पणियां की गई,जिनसे मानवाधिकार की रक्षा करने का ठेका लेकर बैठे कुछ लोगों का असली चरित्र सामने आया विगत दो दशकों से एक राजनीतिक षडयंत्र और प्रयास विश्व के सबसे सम्मानित नेता श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ चलाया जा रहा था,इसका संज्ञान लेकर सर्वोच्च अदालत ने लेकर ये टिप्पणी की, राहुल गांधी और कांग्रेस की सुप्रीम कोर्ट में आस्था भी सुविधा के अनुसार होती है,जब ये फैसला आया तो जयराम रमेश जी के एक ट्वीट को कांग्रेस ने रि-ट्विट किया कि “जाकिया जाफरी केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अत्यंत निराशाजनक है”

आगे उन्होंने तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ हुए कार्रवाई पर कहा की “अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक एफआईआर दर्ज की और तीस्ता सीतलवाड़ नाम की महिला, जो खुद को चैंपियन ऑफ ह्यूमन राइट्स कहती है, उनका सच सामने लगा,तीस्ता सीतलवाड़ केवल सांम्प्रदायिक नफरत फैलाने की छोटी ब्रांच थीं, उसका हेडक्वार्टर कांग्रेस पार्टी में है तीस्ता सीतलवाड़ के साथ रहे उनके एक साथी के बयानों से स्पष्ट हुआ है कि ये लोग पीड़ित परिवारों के न्याय की लड़ाई नहीं लड़ रहे,इनका निशाना तो गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक पारी को खत्म करना था”

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.