होम / Captain Amrinder जल्द नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं कैप्टन

Captain Amrinder जल्द नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं कैप्टन

Vir Singh • LAST UPDATED : October 1, 2021, 2:33 pm IST

पंजाब विकास पार्टी होगा नाम

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Captain Amrinder पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन Amrinder Singh जल्द नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी नई पार्टी का नाम पंजाब विकास पार्टी (Punjab Vikash Party) होगा। पार्टी के गठन पर विचार के लिए कैप्टन कुछ ही दिन में अपने करीबी नेताओं की बैठक बुलाएंगे। बैठक में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और कैप्टन के धुर विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू के विरोधी नेता भी शामिल होंगे।

Captain Amrinder पूर्व मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि सिद्धू को हराना पहला लक्ष्य

कैप्टन ने इससे पहले कहा था कि उनका पहला सिद्धू को हराना है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ उनकी नई पार्टी से एक मजबूत दावेदार खड़ा होगा। इस बीच, कैप्टन छोटे दलो सहित पंजाब के सभी किसान नेताओं से भी संपर्क करेंगे। गुरुवार को कैप्टन ने कहा था कि वह 52 साल से राजनीति में हैं, लेकिन पार्टी (कांग्रेस) ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया। गौरतलब है कि कांग्रेस आलाकमान के हाल ही में इस्तीफा मांगने पर कैप्टन को सीएम पद से त्यागपत्र देना पड़ा है।

Read More : PM Modi CM Channi Meet चन्नी बोले किसानों से बात कर आंदोलन खत्म करवाए केंद्र

Read More : Punjab Assembly Election 2022 : हरीश रावत ने साधा कैप्टन अमरिंदर पर निशाना

Connact Us: Twitter Facebook

 

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT