India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश पर अवैध धार्मिक ढांचों को गिराने का काम चल रहा है। हाल ही में मंडावली में शनि मंदिर का ग्रिल तोड़ने के बाद लोक निर्माण विभाग ने रविवार को एक बार फिर वैसी ही कार्रवाई की आज भजनपुरा इलाके में स्थित हनुमान मंदिर और मजार को पीडब्लूडी की टीम ने गिरा दिया है। इस घटना के बाद से आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।
रविवार को हनुमान मंदिर और मजार गिराने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय महावर ने सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग द्वारा भजनपुरा में हनुमान जी का मंदिर तोड़ा गया।
हमने प्रशासन से बात की थी और उनसे आग्रह किया था कि आप कोई वैकल्पिक जगह बताएं, ताकि वहां इन्हें सम्मानपूर्वक स्थांतरित किया जाए। परंतु किसी ने एक ना सुनी पीडब्लूडी मंत्री आतिशी जैसे लोग जो इस पर राजनीति कर रहे हैं वह यह बताएं कि लोक निर्माण विभाग किसके अंतर्गत आता है, मंदिर-मजार दोनों तोड़े जाने के लिए सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार ही जिम्मेदार है।
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने साबरमती रिवरफ्रंट पर ‘अक्षर नदी क्रूज’ का किया उद्घाटन, अहमदाबाद में गोवा जैसा देगी अनुभव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.