India News UP( इंडिया न्यूज) By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा हैं। ऐसे में तैयारियों तेज हो गई हैं। दरअसल इस उपचुनाव को लेकर सपा, बीजेपी, कांग्रेस समेत कई दलों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनके मुताबिक आम आदमी पार्टी 10 सीट पर कहीं भी चुनाव नहीं लड़ेगी।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि 10 सीटों के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ रही है। साथ ही जो हमारे साथी हैं हम सब एक साथ इंडिया गठबंधन की 10 के 10 सीटों पर जीत होने का पूरा प्रयास करेंगे। आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम का सीधा संकेत है कि भाजपा के झूठे वादे से लोग ऊब चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर आप नेता संजय सिंह बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनकी पार्टी यूपी से उपचुनाव नहीं लड़ने जा रही है। उनका कहना है कि हम सब इंडिया गठबंधन को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे दस के दस सीटों पर इंडिया गंठबंधन को जीत मिले।
UP Road Accident: यूपी में भीषण हादसा! ट्रक और एक्टिवा की भिंड़त में रेल कर्मचारी की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.