India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar: भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स में हुई हत्या-डकैती मामले में अब तक 3 आरोपी हिरासत में लिए जा चुके है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए तीसरे आरोपी को पुलिस भिवाड़ी लाने की तैयारी में जुटी है। हत्या और डकैती कांड में 7 बदमाशों के शामिल होने की बात बताई जा रही है।

गिरफ्तारी राजधानी दिल्ली में हुई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भिवाड़ी के लोकप्रिय कमलेश ज्वेलर्स में हुई हत्या और डकैती के मामले में पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेने के प्रयास में लगातार जुटी है। इस मामले में 1 और आरोपी अजय उर्फ गोलू की गिरफ्तारी राजधानी दिल्ली में हुई है। बता दें कि आरोपी को दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आर्म्स एक्ट के अनुसार हिरासत में लिया था। गुरुवार को उसे अदालत में हाजिर किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया।

दिल्ली पुलिस से किया संपर्क

भिवाड़ी पुलिस को अजय को हिरासत में लेने की जानकारी जैसे ही मिली, उसने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा। अब भिवाड़ी पुलिस अजय उर्फ गोलू को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर भिवाड़ी लाने की कोशिश कर रही है। उससे जांच पड़ताल की जाए और उसे मामले के आरोपियों में शामिल कर सके।

3 आरोपी गिरफ्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें सबसे पहले प्रीत को दिल्ली से हिरासत में लिया गया। और वह अभी रिमांड पर है। उससे जांच पड़ताल के बाद हरियाणा के हांसी से अनिल कुमार को हिरासत में लिया गया था। और उससे वह गाड़ी भी बरामद की गई थी, जो घटना में उपयोग हुई थी। इस वारदात में 7 लोग शामिल होने की उम्मीद है।