India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Alwar News: राजस्थान के अलवर में कमलेश ज्वैलर डकैती और मर्डर केस में भिवाड़ी पुलिस ने दूसरे आरोपी अनिल कुमार को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्री ने कहा कि आरोपी को कल शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसको 7 दिन के पुलिस रिमांड पर वापस पुलिस को सौंप दिया गया।

हॉस्पिटल भिवाड़ी ले जाया गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी अनिल कुमार को हरियाणा के हांसी से हिरासत में लिया गया। और वहा से कार भी मिली जो घटना में इस्तेमाल हुई थी। वारदात में प्रयुक्त वाहन को पुलिस डिटेन कर भिवाड़ी ला रही थी इस दौरान रास्ते में आरोपी बाथरूम करने के बहाने उतरा और जाब्ते को धक्का मारकर भागने की कोशिश की। भागते हुए 1 गड्ढे में जा गिर गया । बता दें कि गिरने उससे पैर की हड्डी टूट गई। इसके बाद उसको वहां से सीधा राजकीय हॉस्पिटल भिवाड़ी ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाच करवाया गया।

पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली

इलाच के बाद आरोपी को वापस पुलिस थाने लेकर गई और घटना के बारे में जांच-पड़ताल की। पुलिस इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है। इनमें 1 बदमाश दिल्ली से पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस बाकी 4 बदमाशों की तलाश में हरियाणा और दिल्ली में खोज कर रही है। लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिल रही है। बाद में इस आरोपी के हांसी में होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर इसको पकड़ लिया। साथ ही वह गाड़ी भी इसके पास से मिली ली जो घटना में इस्तेमाल हुई थी। इससे पहले पुलिस 1 बदमाश को पहले ही हिरासत में ले चुकी है, जिसको न्यायालय ने 7 दिन के रिमांड पर पुलिस को ही सुपुर्द कर दिया है। अभी इस मामले में 3 आरोपी ओर बचे हैं, जिनको पुलिस ने नामजद कर लिया है।