India News (इंडिया न्यूज),Operation Cyber Shield: राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन साइबर शील्ड चला रखा है। आपको बता दें कि इस ऑपरेशन के तहत प्रदेश के 2 अलग-अलग जिलों में 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। पहली और बड़ी कार्रवाई जयपुर में हुई। जहां जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि थाना करधनी तथा झोटवाड़ा में 2 मामले दर्ज कर 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को पकड़ा गया है।
जांच कर रही है
पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को कहा कि अभियान ‘साइबर शील्ड’ के तहत जयपुर पुलिस की पांच टीम ने 2 थानाक्षेत्रों में यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि 1 कॉल सेंटर और सट्टेबाजी ऐप के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करने में लिप्त 2 गिरोहों के सदस्यों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि झोटवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं करधनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।
आरोपियों से पूछताछ
आपको बता दें कि साइबर ठगो के खिलाफ दूसरी कार्रवाई की खबर डूंगरपुर जिले से सामने आई। जहां SP मोनिका सेन के निर्देशन में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं 1 बाल अपचारी को भी डिटेन किया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल, कई फर्जी सिम कार्ड और 1लैपटॉप भी जप्त किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।