India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जिले में जानलेवा चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में 18 वर्षीय युवक जोयान सैय्यद का गला और हाथ चाइनीज मांझे से बुरी तरह कट गया। लहूलुहान हालत में युवक खुद बाइक से डीबी अस्पताल पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। डॉक्टरों ने उसके गले पर आठ और हाथ में चार टांके लगाए हैं। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है।
अलवर अस्पताल में ANM से मारपीट पर बवाल, नर्सिंग एसोसिएशन ने दी बड़ी चेतावनी
चलती बाइक पर जानलेवा हमला
घटना सुराणा आइस फैक्ट्री के पास की है, जब जोयान दुकान से घर लौट रहा था। रास्ते में मांझा उसकी गर्दन से टकराया, जिससे गहरा घाव हो गया। गला बचाने के प्रयास में उसके हाथ की उंगलियां भी कट गईं। खून से लथपथ जोयान ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को संभाला और निजी वाहन से अस्पताल पहुंचा। जोयान के दादा तैयब अली ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा, “प्रशासन को सब पता है कि मांझा कहां बेचा जा रहा है, लेकिन बड़ी कार्रवाई करने के बजाय वे सिर्फ दिखावे के लिए कुछ चरखियां जब्त कर लेते हैं।”
कोटा में पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने नहर में लगाई छलांग,10 घंटे बाद मिला शव
एक और बच्चा घायल
इसी दिन वार्ड 40 के आठ वर्षीय मोहम्मद आहिल कुरैशी का भी हाथ चाइनीज मांझे से कट गया। वह छत पर पतंग पकड़ने की कोशिश कर रहा था, जब मांझे ने उसकी उंगलियां काट दीं। डॉक्टरों ने उसके हाथ पर दो टांके लगाए। घायलों के परिजनों ने मांग की है कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण चाइनीज मांझा लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है।
Raj Kapoor Wedding: बॉलीवुड के महान अभिनेता अशोक कुमार, जिन्हें दादामुनी के नाम से भी…
India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को इस बार भव्य और दिव्य के साथ-साथ नव्य…
Permanent Solution of Piles: बबासीर की बीमारी से मिलेगा परमानेंट छुटकारा ये 1 घरेलू उपाय…
India News (इंडिया न्यूज), Chirag Paswan LPJ to Contest Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की अपोलो…
Bangladesh Conflict: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार के दिन अब कुछ दिनों के ही मेहमान…