Sexual Abuse
इंडिया न्यूज, भरतपुर:
राजस्थान से अनैतिकता का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भरतपुर का एक जज महीने से नाबालिग युवक का यौन शोषण करता आ रहा था। जिसमें उसका साथ उसके कर्मचारी भी देते आ रहे थे। यही नहीं, आरोपियों द्वारा लड़के को मुंह खोलने पर जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही थी। मामले तब सामने आया जब नाबालिग की मां ने मथुरा गेट स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। नाबालिग बच्चा शहर के कंपनी बाग का वासी है।
जानकारी अनुसार पीड़ित युवक डिस्ट्रिक्ट क्लब में हर रोज टेनिस खेलने जाता था। जहां आरोपी भी प्रतिदिन खेलने आते थे। इस दौरान जज जितेंद्र सिंह गोलिया से हुई। एक दिन जज उसे बहला फुसला कर अपने घर ले गया जहां उसने उसे खाने का सामान दिया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। बच्चे के अचेत होते ही न्यायधीश ने बच्चे के साथ गलत काम किया। इस कृत्य में उसका साथ कोर्ट कर्मचारी स्टेनो अंशुल सोनी और राहुल कटारा ने दिया।
शिकायत मिलने के बाद जोधपुर हाईकोर्ट ने एंटी करप्शन ब्यूरो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मथुरा गेट थानाध्यक्ष रामनाथ ने बताया कि पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं एसीबी के सर्किल अधिकारी परमेश्वर लाल यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।
Connect With Us: Twitter Facebook