India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Road Accident:  मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि, शनिवार तड़के एक एसयूवी और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई थी। इस जोरदार हादसे में राजस्थान के 4 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब चार बजे ब्यावर-बीना हाईवे पर लटेरी थाना क्षेत्र में हुआ। उन्होंने कहा, ”राजस्थान के झालावाड़ से सात महिलाओं समेत 10 लोगों का एक समूह बागेश्वर धाम की तीर्थयात्रा से लौट रहा था, तभी उनकी एसयूवी एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में 2 महिलाओं और 2 पुरुषों की मौत हो गई।” मृतकों की पहचान किशनलाल लोढ़ा (60), विनोद कुमार माली (34), वरदी बाई लोढ़ा (70) और राजबाई भील (48) के रूप में हुई है।

बागेश्वर धाम से लौटते समय हुआ सड़क हादसा

विदिशा जिले के लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय सड़क हादसे में राजस्थान के झालावाड़ जिले के 4 लोगों की मौत का दुखद समाचार मिला है।

कांग्रेस ने हरियाणा की पहली लिस्ट में जाति समीकरण की बैलेंस चाल, जानें किन बड़े चेहरों पर लगाया दांव?

सीएम मोहन ने किया मदद का ऐलान

सीएम मोहन ने की मदद की घोषणामध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विदिशा जिले के लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय सड़क दुर्घटना में राजस्थान के झालावाड़ जिले के चार लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार मिला। जिला प्रशासन को गंभीर रूप से घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।” यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

Madhya Pradesh News: खंडवा जिले में भेड़िए का आतंक,परिवार के 5 लोगों पर किया हमला