India News(इंडिया न्यूज),मनु शर्मा,Udaipur News: आयकर विभाग को राजस्थान में सोने का सबसे बड़ा खजाना मिला है। यह खजाना उदयपुर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के पास मिला है। कारोबारी के करीब 2 दर्जन ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग को आधा क्विंटल सोना मिला है। कारोबारी के ठिकानों पर चार दिनों तक की गई सर्च कार्रवाई में पांच करोड़ की नकदी मिली है। आयकर विभाग ने इसमें से 45 किलो सोना और 4 करोड़ की नकदी जब्त की है। इस छापेमारी में कारोबारी के पास करीब 137 करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता चला है।
इनकम टैक्स अधिकारियों के सूत्रों के मुताबिक, उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक टीकम सिंह राव के 23 ठिकानों पर छापेमारी हुई। 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चार दिनों तक चला सर्च ऑपरेशन अब पूरा हो गया है। यह सर्च ऑपरेशन राव के उदयपुर के साथ-साथ जयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात और महाराष्ट्र के ठिकानों पर चलाया गया। इस पूरी कार्रवाई में राव के ठिकानों से 50 किलो सोना, पांच करोड़ की नकदी और 97 करोड़ रुपये से अधिक की नकद आय के दस्तावेज भी मिले। उदयपुर में यह कार्रवाई आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक जेएस राव के निर्देशन में पूरी हुई।
आयकर विभाग के सूत्रों का दावा है कि कारोबारी के ठिकानों से जब्त किया गया सोना राजस्थान में विभाग के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। इस कार्रवाई को अंजाम देने में 250 से ज्यादा कर्मचारी लगे थे। यह कार्रवाई राव के तीन घरों, एक गोदाम और अलग-अलग शहरों में स्थित दफ्तरों पर की गई। इनके अलावा बांसवाड़ा में राव के भाई के तीन ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया। राव के भाई वहां उनका कारोबार देखते हैं।
राव के पास आठ लॉकर मिले हैं। इन लॉकरों से 28 किलो सोना और सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। बाकी 22 किलो सोना और आभूषण उसके घर और अन्य जगहों से बरामद किए गए हैं। नकदी उसके घर और अन्य जगहों पर छिपाई गई थी। इस कंपनी के खिलाफ सूचना थी कि बिना बिल और बिल के नकदी में माल का परिवहन किया जा रहा है। इसलिए वहां छापेमारी की गई। अब आयकर विभाग की टीमें जब्त दस्तावेजों की जांच में जुटी हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Naxal Narayanpur: नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 दिसंबर को जिला…
Assam Imposes Complete Ban On Beef: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार (4…
Tuberculosis in India: टीबी पिछले कई दशकों से भारत में कहर बरपा रहा है। देश…
Sheikh Hasina: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अल्पसंख्यकों के कथित उत्पीड़न को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज),CM Nitish Kumar Will Go To Mumbai: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…
Air Intelligence Unit: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट में जांच में एक शख्स…