Hindi News / Rajasthan / 600 Years Old Temple Head Priest From Muslim Family Special Worship Is Done On Holi

600 साल पुराना मंदिर, मुख्य पुजारी मुस्लिम परिवार से, होली पर होती है खास पूजा

Rajasthan: राजस्‍थान के मालपुरा ब्‍लॉक के नगर गांव का 600 साल पुराना चामुंडा माता जी का मंद‍िर है, होली पर यहां पूरा गांव इकट्ठा होता है। इस मंद‍िर का मुख्‍य पुजारी कोई ह‍िंदू नहीं, बल्‍क‍ि एक मुस्‍ल‍िम है।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Holi Special 2025: टोंक के चामुंडा माता जी मंदिर पर होली के द‍िन अलग उत्‍साह रहता है। आपको बता दें कि इस मंदिर की पूजा का जिम्मा सैकड़ों सालों से मुस्‍ल‍िम पर‍िवार के पास है। आवड़ा पंचायत के दाढ़ी मुस्लिम परिवार इस मंद‍िर की देख रेख करता है। लोगों का कहना है कि माताजी की सेवा, पूजा और आरती यही परिवार सैकड़ों सालों से करता आ रहा है। ऐसी मान्‍यता है क‍ि माता रानी भी प्रसन्न हैं और आसपास के ग्रामीण भी खुश हैं। खुद मुस्‍ल‍िम पुजारी भी अपना नाम शम्भू बताते हैं, वह कहते हैं कि माताजी का आशीर्वाद हमारे 100 लोगों के परिवार पर बना हुआ है। चामुंडा माताजी के मंदिर की पूजा-पाठ से हमारा परिवार पलता है, और आसपास के 11 गांवों से हर परिवार हमारे परिवार को 11 किलो अनाज देता है, जिससे हमारा गुजारा होता है।

परिवार को हर साल अनाज देते हैं

आपको बता दें कि चामुंडा माता मंदिर की पूजा-अर्चना कब से मुस्लिम परिवार कर रहा है? इस सवाल पर नगर गांव के पूर्व सरपंच रामजी लाल टेलर कहते हैं कि मंदिर तो लगभग 600 साल पुराना है। सैकड़ों सालों से दाढ़ी मुस्लिम परिवार ही इस मंदिर की सेवा और पूजा कर रहा है। 11 गांवों के लोग मंदिर के मुस्लिम पुजारी शम्भू के परिवार को हर साल अनाज देते हैं। उन्हें कभी लगा ही नहीं क‍ि शंभू मुस्‍ल‍िम है।

सुहागरात पर दुल्हन ने दिया ऐसा अनोखा गिफ्ट, दूल्हा हुआ चारों खाने चित्त, पूरा परिवार टेंशन में

Rajasthan Holi Special 2025,600 साल पुराना मंदिर

माताजी इस परिवार की पूजा से खुश हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चामुंडा माता मंदिर में शाम को आरती के समय मिले शंकर सिंह कहते हैं क‍ि यह मंदिर जागीरदारों से लेकर आज तक ऐसा ही आस्था का केंद्र है। इस मंदिर का पुजारी मुस्लिम परिवार है। रतन लाल कहते हैं कि माताजी इस परिवार की पूजा से खुश हैं, और हमारे यहां सब कुछ माता जी की कृपा से ही हो रहा है। बता दें कि चामुंडा माता का यह मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर मौजूद है, जो कि दूर से ही नजर आता है। होली पर यहां मेला लगता है। मंदिर से लोगों की आस्था के साथ ही चमत्कार भी जुड़े हैं। अकाल पड़ने जैसे कई तरह के संकेत इसी मंदिर से मिलते हैं।

कौन हैं वो 3 IAS, जिनकी सैलरी-पेंशन रोकने के दिए गए आदेश?

Tags:

RajasthanRajasthan Holi Special

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue