India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान में एक किसान के मुआवजे के संघर्ष ने एक अजीब मोड़ ले लिया झुंझुनू के किसान विद्याधर यादव ने सीमेंट कंपनी से जमीन और मकानों के अधिग्रहण के बदले 6 करोड़ रुपये की मांग की थी। लेकिन प्रशासन और कंपनी ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में ही समझौता करने पर मजबूर कर दिया लेकिन यह विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ मुआवजा मांगने पर परिवार सहित आत्महत्या की धमकी देने वाले इस किसान को पुलिस सुरक्षा का भारी-भरकम बिल थमा दिया गया।
किसान के घर हुई 99 पुलिसकर्मियों की तैनाती
विद्याधर यादव की जमीन और 500 मकानों का अधिग्रहण एक सीमेंट कंपनी ने किया था। यादव का कहना है कि उनकी जमीन की कीमत 6 करोड़ रुपये से कम नहीं थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें 4 करोड़ में ही मामला खत्म करने के लिए मजबूर किया। यादव के विरोध और जानलेवा कदम उठाने की धमकी पर प्रशासन ने उनके घर पर 99 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी।
Prashant Kishor: “हमारी सरकार बनने के 1 साल के अंदर…”, बिहार में प्रशांत किशोर का बड़ा एलान
पुलिस सुरक्षा का 10 लाख का बिल
किसान की धमकी के बाद प्रशासन ने एहतियातन उनके घर 99 पुलिसकर्मी भेजे तैनाती के कुछ दिनों बाद जैसे ही पुलिसकर्मी हटे यादव को करीब 10 लाख रुपये का बिल थमा दिया गया। आरोप है कि यह बिल पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का भुगतान करने के लिए दिया गया है विद्याधर यादव ने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि मुआवजे की सही रकम न मिलने के बाद अब पुलिस सुरक्षा का बिल भेजना अन्याय है उन्होंने कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर करने का ऐलान किया है।