India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के दौसा में पांच साल का आर्यन बोरवेल में गिर गया. यह घटना दौसा के नांगल राजा वतन के कालीखंड गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बच्चा 100 फीट की गहराई पर है, उसे बचाने का काम जारी है. बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. इसके अलावा नांगल राजावतान पुलिस की चारुल गुप्ता और पापड़ा थानाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा लगाया
दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा भी मौके पर मौजूद हैं. बोरवेल के पास सुरंग बनाई जा रही है, जिसमें आधा दर्जन जेसीबी और आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टरों की मदद ली जा रही है. करीब 15 फीट तक खुदाई हो चुकी है और लगातार काम जारी है. बता दें कि जिस बोरवेल में आर्यन गिरा था, उसे तीन साल पहले खोदा गया था. इसके बाद इस पर ध्यान नहीं देने से लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, बच्चे पर नजर रखने के लिए बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर..
साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।इससे पहले हाल ही में दौसा के लालसोट में एक व्यक्ति 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। हालांकि, व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। दरअसल, लालसोट के मंडावरी में खेत में काम करते समय यह हादसा हुआ। उसे बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन 32 फीट की गहराई पर मिट्टी में दबने से व्यक्ति की मौत हो गई।
India News (इंडिया न्यूज),CG News: महासमुंद जिले के सरायपाली और सांकरा पुलिस ने ओडिशा के…
India News (इंडिया न्यूज), MP ATM Blast: रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां इलाके में बीती…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: योगी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल ने इटावा…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील के…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी…