India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Accident: निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ मार्ग पर मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, एक बारातियों से भरी बस, जो दुल्हन को लेकर उदयपुर लौट रही थी, निकुंभ थाना क्षेत्र के नन्नाना तिराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह भीषण हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और छह पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।

Gandhi Jyanti 2024 : महात्मा गांधी के 4 नहीं 5 बेटे थे, कौन था उनसे सबसे करीब, किसने पहुंचाई तकलीफ

मृतका की पहचान और घायलों की स्थिति

बताया गया है कि, हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान 45 वर्षीय जहीरा बानो के रूप में हुई है। इसके अलावा, कई अन्य बारातियों को भी मामूली चोटें आई हैं। ऐसे में, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद सभी गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ, मृतका का शव निंबाहेड़ा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

जानिए कैसे हुआ हादसा?

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस की गति तेज थी और ड्राइवर को झपकी आने या सड़क पर अचानक किसी बाधा के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है। बता दें, इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

महाकुंभ पहुंची इस पत्नी के उड़े होश जब अघोरी की वेशभूषा में दिखा पति…सिर से लेकर पांव तक सन्न रह गई महिला और फिर…?