Hindi News / Rajasthan / A Huge Fire Broke Out In The Fan Belt Warehouse Above Uco Bank In Jaipur

जयपुर में यूको बैंक के ऊपर बने फैन बेल्ट के गोदाम में लगी भीषण आग

Rajasthan: यह गोदाम यूको बैंक के ऊपर बना हुआ है।भीषण आग के चलते इलाके में अफरा तफरी मची हुई है।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में स्थित एक फैन बेल्ट गोदाम में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। नाइट ग्रस्त के दौरान सबसे पहले मुरलीपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील ने इस आग को देखा, जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, और पानी की बौछार करके आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। दमकल विभाग के कर्मी अब भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह गोदाम यूको बैंक के ऊपर बना हुआ है। भीषण आग के चलते इलाके में चारो तरफअफरा तफरी मची हुई है। भयानक आग को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और रोड के दोनों साइड का ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है।

आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई

आपको बता दें कि यह गोदाम सीकर रोड पर यूको बैंक के ऊपर बना हुआ है। भीषण आग के चलते इलाके में अफरा तफरी मची हुई है। भयानक आग को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और रोड के दोनों साइड का ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है। बिल्डिंग से आसमान में उठता काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है। इस भीषण आग से बैंक के सामान को भी कुछ नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसीलिए फायर ब्रिगेड की टीम जल्द से जल्द आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई है।

Kota News:कोटा में स्वास्थ्य व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल,एंबुलेंस के इंतजार में महिला के साथ बीच सड़क पर हुआ ऐसा…खबर जान रह जाएंगे दंग

Jaipur Fire Today,गोदाम में लगी भीषण आग

जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा

बता दें कि राजस्थान में आज देर रात होलिका दहन होना है और अगले दिन सुबह से लेकर शाम तक होली मनाई जानी है। रंगों के त्योहार को लेकर पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट पर है और जगह-जगह फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इस आग की वजह से इलाके में कुछ अफरा तफरी जरूर मच गई है, लेकिन जल्द ही हालात काबू करने के लिए प्रशासन की टीम मशक्कत कर रही है. होली के चलते दूर दराज के शहरों में काम करने गए हुए अधिकतर लोग भी अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखना भी जरूरी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा, जिसके बाद हालात सामान्य हो जाएंगे और ट्रैफिक को पहले की तरह खोल दिया जाएगा।

महिला का ब्रेनडेड होने पर परिवार ने किया अंगदान, मानवता की मिसाल पेश की;3 लोगों को मिली नई जिंदगी

Tags:

RajasthanRajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue