India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: अलवर में हैरान कर देने वाला मामला सामने निकलकर आया है। यहां 1 व्यक्ति को उसके परिवार के लोगों ने मृत समझ लिया था। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद यह व्यक्ति 22 साल बाद अपने परिवार से मिल पाया है। यह शख्स UP के लखीमपुर जिले में भिखारी की तरह जिंदगी जी रहा था। जब वीडियो परिवार के लोगों ने देखा तो पहचान लिया और उस तक पहुंच गए। अब परिवार के लोग बेहद खुश हैं।
कुछ भी पता नहीं चला
आपको बता दें कि मामला खैरथल के दांतला गांव का है। इस गांव का हसन दीन नाम का व्यक्ति गांव से ट्रक लेकर उसमें माल भरकर कोलकाता रवाना हुआ था। यह मामला 2002 का है। रास्ते में उसके ट्रक को रास्ते मे बदमाशों ने लूट लिया था। उसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं। हसन अपनी याददाश्त खो चुका था और बदहवासी की हालत में UP में घूमता फिरता था। हसन दीन की उसके घर वालों ने हर जगह तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला।
पुलिस की सहायता भी ली
जानकारी के लिए बता दें कि एका एक कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो हसन दीन के घर वाले और रिश्तेदारों तक पहुंचा तो घर वालो ने उसे पहचान लिया। वीडियो के आधार पर पता लगाते हुए हसन दीन के परिजन हरदोई और लखीमपुर पहुंचे। पुलिस की सहायता भी ली और अंततः घर वालो ने 22 साल से बिछड़े हसन दीन को खोज लिया।