India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: जयपुर में लंबे समय बाद कांग्रेस का एकजुट विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.सिविल लाइन्स में भाजपा सरकार के खिलाफ आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता एक ही मंच पर नज़र आए. मंच पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और अन्य नेता मौजूद थे. प्रदर्शन का उद्देश्य भले ही भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाना था, लेकिन असली चर्चा कांग्रेस की एकजुटता पर रही.
मंच पर चुटकी और इशारे
हालांकि मंच पर नेताओं के बीच थोड़ी असहजता भी देखने को मिली.सचिन पायलट ने प्रताप सिंह खाचरियावास के भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा, “प्रताप सिंह जी आज जूते पहन कर आए हैं, प्रदर्शन में उनका नेतृत्व तय है।” उनके इस बयान को सियासी गलियारों में कई अर्थों में देखा जा रहा है.यह प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ है जब गहलोत और पायलट के बीच पुरानी खींचतान अभी भी ताजा है.2020 में पायलट ने गहलोत के खिलाफ बगावत की थी, जिसके चलते उन्हें उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पद गंवाने पड़े थे.
कांग्रेस की 2013 से अब तक की यात्रा
2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 21 सीटें मिली थीं.इसके बाद पायलट को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर पार्टी को पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी दी गई.2018 में पार्टी सत्ता में लौटी, लेकिन नेतृत्व को लेकर विवाद गहराता गया.सचिन पायलट ने कहा, “समय का पहिया घूमता है.वही धरना, वही पुलिस और वही विरोध का समय है।” उनके इस बयान ने कांग्रेस की बदलती सियासत की ओर इशारा किया।
India News(इंडिया न्यूज)Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावरस्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह की…
Pakistan Youtuber: पाकिस्तान के दो प्रसिद्ध यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद के लापता होने…
India News (इंडिया न्यूज),Computer Engineer's Suicide Latter: ग्वालियर में रविवार को एक कंप्यूटर इंजीनियर ने…
India News(इंडिया न्यूज),Serbia:सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के बाहरी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है।…
अहमद अल-किदरा ने अपने सात बच्चों को गधे की गाड़ी पर बिठाया और पूर्वी खान…
India News(इंडिया न्यूज) RCB Jersey in Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में इन दिनों…