India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Chittorgarh: राजस्थान के जिले चित्तौड़गढ़ के मंडफिया कस्बे में सोमवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। 1 व्यक्ति दौड़ते हुए खेत पर लगे मोबाइल टावर पर चढं गया। किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था। क्योंकि यह व्यक्ति बाहरी था।
युवक को परिजनों को सौंप दिया
दो घंटे की मशक्कत के बाद इसको टावर से उतारा गया। लोगों ने इसको पुलिस के हाथो सौंप दिया। इसके मोबाइल टावर पर चढ़ने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। यह व्यक्ति जालौर जिले का रहने वाला है। मंडफिया थाना पुलिस इसे अपने साथ ले गई। युवक के परिजन भी मंडफिया थाने गए। यहां युवक के मानसिक रूप से बीमार होकर इलाच होने की बात बोली गई। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया।
मोबाइल टावर पर चढ़ गया
चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया कस्बे में वासुदेव भवन के पीछे की ओर श्रीलाल गुर्जर नाम के व्यक्ति का खेत है, बतादें क मोबाइल टावर लगा हुआ है। सोमवार सुबह 6 बजे 1 व्यक्ति दौड़ते हुए आया और मोबाइल टावर पर के ऊपर चढ़ गया। इस दौरान महिलाएं अपने खेतों में काम कर रही थी, जिन्होंने टावर पर चढ़ते देखा। इसको आवाज लगाई लेकिन वह नहीं रुका था।
ग्रामीण मौके पर एकत्रित
श्रीलाल गुर्जर सहित आसपास के कई गांव के लोग एक साथ एकत्रित हो गए। मोबाइल टावर पर चढ़े हुए व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश करना शुरु कर दिया। लेकिन पहचान में नहीं आ रहा था। ऐसे में इसके बाहरी होने का आशंका होने लगी। इस मामले में मंडफिया थाना पुलिस को सूचना प्रदान की गई। श्रीलाल गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण इस व्यक्ति को नीचे उतारने की कोशिश में जुटे। इससे बात-चीत भी की लेकिन यह किसी भी प्रकार का कोई जबाव नहीं दे सका।