India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: श्रीगंगानगर में 12 साल के 1 छात्र अपने दोस्तों को खुश करने लिए दादा की लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर स्कूल चला गया। जब स्कूल के टीचर्स को इसकी जानकारी मिली तो सभी बच्चों के बैग की तलाशी लेना शुरु कर दी गई। जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद प्राइवेट स्कूट के मैनेजमेंट ने सदर थाना पुलिस को फोन पर जानकारी दी। और अधिकारियों को स्कूल बुलाया। इसके बाद पुलिस ने रिवॉल्वर को अपने हिरासत में लिया देर रात छात्रा के दादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
2 समुदाय आपस में भिड़ गए थे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले जब उदयपुर में 1 स्कूली छात्र ने चाकू मारकर अपने सहपाठी की जान ले ली थी। इसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी और 2 समुदाय ही आपस में भिड़ गए थे। पुलिस ने तुंरत ही काबू किया और शांति बनाई। घटना के बाद CM भजनलाल ने बड़ा फैसला लिया। सभी स्कूलों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की , जिसमें 1 नियम टीचर्स द्वारा समय-समय पर बच्चों के बैग की तलाशी भी लेनी पड़ेगी। बता दें कि इसके चलते ही बुधवार को यह कार्रवाई हुई।