India News(इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी तहसील के मेवदाकला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गया। गांव की महिलाओं ने मंगलगीत गाकर दूल्हे को विदा किया। हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने पर हेलीपैड पर मौजूद हुजूम ने करतल ध्वनि से प्रसन्नता व्यक्त की। आपको बता दें कि मेवदाकला से हेलीकॉप्टर ने दूल्हे और घर वालो को लेकर दोपहर करीब ढ़ाई बजे उड़ान भरी और 20 मिनट में बाजटा गांव पहुंचा। इस दौरान यह नजारा देखने पूरा बाजटा गांव हैलीपेड पर उमड़ पड़ा। खुद दुल्हन अनीता ने हैलीपेड पहुंचकर अपने जीवन साथी की अगवानी की।
शादी हमेशा के लिए खास बन सके
आपको बता दें कि इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में व्याप्त रही। लोगों में इसे देखने के लिए काफी उत्सुकता बनी रही। दूल्हे का हेलीकॉप्टर से आगमन जहां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं वर व वधु दोनों परिवार के लोगों के लिए भी यह एक यादगार पल बन गया। मेवदाकला निवासी दूल्हे आकाश गुर्जर के पिता दलराज गुर्जर कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। बाजटा गांव की दुल्हन अनीता गुर्जर के पिता रमेश लूणी खेती-बाड़ी करते हैं। आकाश गुर्जरऔर अनीता गुर्जर दोनों ग्रेजुएट है। दूल्हे आकाश गुर्जर ने कहा कि यह पल उसके जीवन का सबसे यादगार पल है। उसने बताया कि वह अपनी शादी में कुछ खास करना चाहता था। इसीलिए उसने हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाने की योजना बनाई, ताकि शादी हमेशा के लिए खास बन सके।