India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Murder: कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, राजस्थान के कोटा में एक महिला ने जमीनी विवाद के चलते अपनी ही जेठानी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी महिला ने झगड़े के बाद गुस्से में आकर पत्थर मारकर अपनी जेठानी का सिर फोड़ डाला। इस घटना के बाद तुरंत पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज के बाद झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
अंदर ही अंदर सड़ने लगेगी है किडनी, तो आज ही इन ज़हरीले फूड्स से कर लें तौबा!
rajasthan Murder News
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि सूचना मिली थी कि आलोद गांव में देवरानी मोदी बाई ने अपनी बड़ी जेठानी शांति बाई पत्नी नंदकिशोर के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। जिसके बाद इस घटना में शांति बाई की मौत हो गई। परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर जांच जारी है। शांति बाई के बेटे दिनेश ने बताया कि हम खेती करते हैं। इन दिनों खेतों में काम चल रहा है।
उसकी मां सुबह-सुबह खेत पर चली जाती थी। बुधवार सुबह खेत में काम करने वाले कैलाश ने फोन करके बताया कि उसकी मां खेत में पड़ी है। उसके सिर से खून बह रहा है। दिनेश ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत खेत पर पहुंचा। उसकी मां लहूलुहान हालत में वहां पड़ी थी। वह उसे चेचट अस्पताल ले गया। फिर वहां से झालावाड़ जिला अस्पताल ले गया। लेकिन वह अपनी मां को नहीं बचा सका।