India News (इंडिया न्यूज),Dausa News: सोमनाथ इलाके में रविवार रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने निकलकर आया। मोबाइल के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि पड़ोसी ने अपने साथी के साथ मिलकर सोते हुए व्यक्ति पर चाकुओं से जोरदार हमला कर दिया। घटना में दौसा जिला पुलिस अधीक्षक के पीए सोहनलाल के बेटे का नाम सामने आया है, जो नाबालिग है। पुलिस ने 1 आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है।

6-7 चाकू के गहरे घाव पाए गए हैं

आपको बता दें कि मामला सोमनाथ इलाके की 1 कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी के बीच मोबाइल बेचने और पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि रविवार रात  12 बजे आरोपियों ने सोते हुए युवक पर चाकुओं से जोरदार हमला कर दिया। मृतक के शरीर पर 6-7 चाकू के गहरे घाव पाए गए हैं।

उम्र लगभग 17

आपको बता दें कि पड़ोसियों ने कहा कि रात में चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वे मृतक के घर पहुंचे, तो उन्होंने 1 नाबालिग को मौके पर पकड़ लिया। वहीं दूसरा आरोपी राहुल मीना घटना के तुरंत बाद फरार हो गया। जानकारीके लिए बता दें कि पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया नाबालिग दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा केPA सोहनलाल का बेटा है। उसकी उम्र लगभग 17 साल है। फरार आरोपी राहुल मीना की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।