राजस्थान

ACB Action: भिवाड़ी में एसीबी का बड़ा एक्शन, CGST इंस्पेक्टर को इतने लाख की रिश्वत लेते दबोचा

India News RJ (इंडिया न्यूज) ACB Action: प्रदेश के भिवाड़ी जिले में एसीबी की टीम ने सोमवार (2 सितंबर) को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की टीम ने एक सीजीएसटी इंस्पेक्टर और एक संविदाकर्मी को एक लाख चालीस हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एडिशनल एसपी परमेश्वर लाल ने बताया कि आरोपियों ने एक फर्म का लाइसेंस रद्द नहीं करने की एवज में एक लाख, 40 हजार की रिश्वत मांगी थी।

मामले का सत्यापन होने के बाद एसीबी की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और दोनों को मौके से रंगे हाथों धर दबोचा।

अब ट्रेन टिकट बुक करने में नहीं होगी परेशानी, IRCTC लाया नया तरीका, जानें बुकिंग का पूरा तरीका

मामले में एडिशनल एसपी परमेश्वर लाल ने कहा?

एडिशनल एसपी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि फर्म का लाइसेंस निरस्त नहीं करने की एवज में सीजीएसटी निरीक्षक उससे रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी ने मामले का सत्यापन कर आरोपी देवेंद्र सिंह व संविदाकर्मी भाव सिंह को सोमवार शाम एक लाख चालीस हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी सीजीएसटी के सेक्शन डी में कार्यरत हैं।

मामले में चल रही जांच

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कल (3 सितंबर) को अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा एसीबी की कार्रवाई के बाद सीजीएसटी कार्यालय में हड़कंप मच गया। अचानक हुई कार्रवाई से कर्मचारी हैरान रह गए। वहीँ, एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।

दुनिया में लड़कियां सबसे ज्यादा शराब कहां पीती हैं?

Ashish kumar Rai

Recent Posts