India News (इंडिया न्यूज़),ACB Action: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार दोपहर जोधपुर जिले के केतु कलां गांव में एक लाइनमैन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम खेम चंद है। कुछ दिन पहले एसीबी को शिकायत मिली थी कि खेम चंद सीटें नहीं भरने की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। एसीबी ने पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। इसमें आरोपी की पुष्टि होने के बाद आज एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए लाइनमैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

खबर अपडेट की जा रही है…