India News RJ (इंडिया न्यूज) ACB Action in Jhalawar: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का लगातार एक्शन जारी है। बुधवार (11 सितम्बर) को एसीबी ने झालावाड़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी मैनेजर और एक कंपनी के ऑडिटर असिस्टेंट को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक बैंक के डिप्टी मैनेजर और कंपनी का कर्मचारी लोन पास करवाने के लिए 30 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। फिलहाल एसीबी दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
PM Modi के इस पावरफुल मंत्री ने किया ऐसा धमाका, मुंह ताकते रह गए दुनिया के ताकतवर देश, निभाई Putin से दोस्ती
लोन पास करने के लिए मांगी रिश्वत
एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा के अनुसार परिवादी ने बताया कि एसबीआई के डिप्टी मैनेजर प्रियांश गोयल गजेंद्र कुमावत ऑडिटर असिस्टेंट फर्म मिलिंद न्याति एंड कंपनी (निजी व्यक्ति) के माध्यम से उसका औद्योगिक लोन पास करने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
शिकायत पर एसीबी कोटा के पुलिस उप महानिरीक्षक कल्याणमल मीना के सुपरविजन एवं एसीबी की झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीना के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद आज एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एसबीआई के डिप्टी मैनेजर प्रियांश गोयल और गजेंद्र कुमावत ऑडिटर असिस्टेंट फर्म मिलिंद न्याति एंड कंपनी (प्राइवेट पर्सन) को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल एसीबी ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।