India News (इंडिया न्यूज),ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें कि एसीबी की टीम रोजाना अलग-अलग जिलों में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है और छापेमारी के बाद गिरफ्तारी कर रही है। इसमें केवल सरकारी नहीं बल्कि निजी क्षेत्र में भी चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB नकेल कस रहा है। इसी बीच ACB ने एक प्राइवेट बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल और एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ACB ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य कार्रवाई भी कर रही है।
5000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
आपको बता दें कि कि ACB की छापेमारी राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुई है। जहां एक प्राइवेट बीएड कॉलेज बाबा मस्तनाथ के प्रिंसिपल रामावतार और एक बाबू करण को 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। ACB की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार , एक परिवादी ने एसीबी से शिकायत की थी कि यूनिवर्सिटी में फार्म भरवाने के नाम पर उससे 5000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इसके लिए उसे परेशान किया जा रहा है। जबकि रिश्वत नहीं देने पर उसका फार्म रिजेक्ट कर देने की बात बोली गई है। इस शिकायत के मिलने के बाद ACB की टीम ने इसका सत्यापन किया तो मामले की सच्चाई पता चली। इसके बाद ACB की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल और बाबू को परिवादी से 5000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है ।